Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 12:34 PM

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक प्राइवेट कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान दे दी। मृतक का शव लगभग 300 मीटर दूर पड़ा मिला है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें...
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक प्राइवेट कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान दे दी। मृतक का शव लगभग 300 मीटर दूर पड़ा मिला है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर अपने गहरे दुख और नाराजगी का जिक्र किया है।मृतक की पहचान राकेश तिवारी के रूप में हुई है, जो ग्राम नदौली का रहने वाला है। उसकी शादी 14 फरवरी 2009 को कपरवार ग्राम की अर्चना मिश्रा से हुई थी। उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। वह एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर 300 मीटर दूर था पड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को उसकी लाश देवरिया रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेलवे ट्रैक पर मिली। शव बहुत ही क्षत-विक्षत हालत में था। मृतक का सिर करीब 300 मीटर दूर पड़ा था। उसकी जेब से एक खत मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ 4 साल से अफेयर चल रहा है और वह उसी के साथ रह रही है। मृतक ने अपने पत्र में अपनी पत्नी को लिखा है, 'आई लव यू, आई मिस यू' और पूछा है कि आखिर प्यार में उसकी कमी क्या थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
सुसाइड नोट में पत्नी के अफेयर और पुलिस पर आरोप
सुसाइड नोट में मृतक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत की थी कि उसने उसकी शिकायत पुलिस से की है, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उससे पैसे भी मांगे। उसके अनुसार, पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी और उसने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसकी मौत के बाद शव को जो भी करना है, कर सकते हैं।
पुलिस ने शव का किया पंचनामा, जांच जारी
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलाकर उसकी पहचान कराई, तो वह वापस चली गई। पुलिस ने कहा है कि यदि कोई तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिवार और पुलिस मामले की जांच में जुटे
पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है और सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस घटना को प्रेम, धोखे और पारिवारिक कलह का परिणाम मान रहे हैं। पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।