Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Jul, 2025 07:04 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में स्थित “फर्स्ट क्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल” में एक टीचर ढाई साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट दिया .......
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में स्थित “फर्स्ट क्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल” में एक टीचर ढाई साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट दिया। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस में केस दर्ज कराया है। परिवार आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
बच्ची डरी-सहमी पहुंची घर, चेहरे पर थे चोट के निशान
बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी ढाई साल की बेटी स्कूल से घर लौटी तो वह डरी-सहमी थी और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। बच्ची ने रोते हुए डरते-डरते बताया कि स्कूल में टीचर ने उसे मारा है। इस बात से परिजन बौखला गए और तुरंत स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज की मांग की। फुटेज में साफ दिख रहा है कि शिक्षिका ने मासूम बच्ची को बेरहमी से थप्पड़ मारे और पटक दिया।
क्या बोला स्कूल प्रबंधन
किदवई नगर थाने के प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बच्ची को किसी मामूली बात पर शिक्षिका ने पीटा है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि वे आरोपी शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।