मंगाया पनीर, आ गया चिकन! खाना खाते ही बिगड़ी तबीयत; तुरंत भागकर थाने पहुंचा युवक

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 09:48 AM

ordered paneer but chicken arrived health deteriorated immediately eating it

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना भारी पड़ गया। वजह यह रही कि उसने जो डिश मंगाई थी, उसकी जगह कुछ और ही भेज दिया गया और वह भी ऐसी चीज, जो उसकी धार्मिक...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना भारी पड़ गया। वजह यह रही कि उसने जो डिश मंगाई थी, उसकी जगह कुछ और ही भेज दिया गया और वह भी ऐसी चीज, जो उसकी धार्मिक आस्था से जुड़ी थी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले एक युवक ने एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए पनीर काली मिर्च नाम की शाकाहारी डिश ऑर्डर की। लेकिन जब खाना घर पहुंचा और युवक ने उसे खा लिया, तो उसे एहसास हुआ कि यह पनीर नहीं बल्कि चिकन है। जब युवक को सच पता चला, तो उसकी तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि वह मांसाहार नहीं करता, इसलिए उसे इस बात से गंभीर मानसिक और शारीरिक परेशानी हुई।

थाने पहुंचा पीड़ित, रेस्टोरेंट पर लगाया आरोप
इस घटना से नाराज युवक सीधे विभूतिखंड थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवक ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने लापरवाही दिखाई है और यह सिर्फ एक गलती नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। पीड़ित ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट से जानकारी जुटाई जा रही है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामला गंभीर है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह जानबूझकर किया गया या गलती से हुआ। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!