VIP समझे बिना गाड़ी रोकी? मेरठ में भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बोले- 'पुलिस अपना दिमाग ठीक कर ले!'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 09:01 AM

mp bajpai got angry in meerut said  police should set their mind right

Meerut News: बीते  रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर थे। वे यहां कांवड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे और इस सिलसिले में मोदीपुरम इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के कई...

Meerut News: बीते  रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर थे। वे यहां कांवड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे और इस सिलसिले में मोदीपुरम इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।

सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को एंट्री पर रोका गया
मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान एक विवाद तब शुरू हुआ, जब राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें पास ना होने की वजह से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। इस पर सांसद वाजपेयी नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुस्से में पुलिस को 'दिमाग ठीक करने' की नसीहत तक दे डाली। हालात तनावपूर्ण हो गए और वे नाराज होकर अपनी गाड़ी में बैठकर लौट गए। हालांकि कुछ देर बाद वाजपेयी फिर कार्यक्रम में लौटे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर नजर आए। यह देखकर साफ हुआ कि मामला शांत कर दिया गया था।

संगीत सोम को भी रोका गया
सिर्फ सांसद ही नहीं, भाजपा के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता संगीत सोम को भी पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया। घटना मोदीपुरम स्थित दुल्हैड़ा चौकी के पास की है, जहां सीएम योगी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने वाले थे। वहां हाईवे पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण पुलिस ने सभी गाड़ियों की आवाजाही रोक रखी थी। संगीत सोम जब अपनी प्राइवेट गाड़ी से कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तब वहां तैनात एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र और एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार ने बैरिकेडिंग पर उनकी गाड़ी को रोक दिया। इससे वे भी असहज महसूस हुए।

सुरक्षा के चलते रोक
पुलिस का कहना है कि ये रोक मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाई गई थी। बिना पास किसी भी वाहन या व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!