Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Jul, 2025 11:16 AM

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने...
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कहां की है घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है। युवती की पहचान 22 साल की प्रीति के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी युवक का नाम दिलीप (24 वर्ष) है, जो अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, दिलीप किसी काम से प्रीति से मिलने उसके घर आदर्श नगर पहुंचा था। पहले दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन अचानक दिलीप ने चाकू निकालकर प्रीति पर हमला कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से भाग गया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि प्रीति को गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज शुरू किया गया, लेकिन करीब 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
क्या कह रही है पुलिस?
मामले की जांच कर रही सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप, प्रीति से मिलने उसके घर गया था, और वहीं उसने हमला किया। लड़की को पहले जिला अस्पताल फिर हैलेट अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है।
सदमे में हैं परिजन
घटना के बाद लड़की के परिजन गहरे सदमे में हैं और मीडिया से बात करने से बचते नजर आ रहे हैं। परिवार की एक सदस्य सीमा ने बताया कि उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं है — ना ही वह उसका नाम जानती हैं।