Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Jul, 2025 01:45 PM

फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने अनोखे तेलंगाना लहजे के लिए मशहूर इस अभिनेता के कई अंग फेल हो गए थे .....
UP Desk : फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने अनोखे तेलंगाना लहजे के लिए मशहूर इस अभिनेता के कई अंग फेल हो गए थे। जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था क्योंकि उनका शरीर कमज़ोर पड़ रहा था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंकट किडनी और लिवर की गंभीर समस्या से पीड़ित थे और पिछले कुछ हफ़्तों में उनकी सेहत तेज़ी से बिगड़ती गई। परिवार उचित चिकित्सा देखभाल के लिए आर्थिक मदद की तलाश में था। पवन कल्याण, विश्वक सेन जैसे सितारों और तेलंगाना सरकार के एक मंत्री से एक्टर को आर्थिक मदद मिली थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मेडिकल टीम के बेहतरीन काम और परिवार की भावनात्मक विनती के बावजूद दुर्भाग्य से उन्हें समय पर कोई उपयुक्त किडनी डोनर नहीं मिला। जिसके चलते उनकी जान चली गई।