Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jul, 2025 12:41 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से जबरन धर्मांतरण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मड़ियांव निवासी अनिल कश्यप ने आरोप लगाया है कि सीतापुर निवासी मुस्लिम युवक सलमान शेख ने उनकी पत्नी, साली और 5 साल...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से जबरन धर्मांतरण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मड़ियांव निवासी अनिल कश्यप ने आरोप लगाया है कि सीतापुर निवासी मुस्लिम युवक सलमान शेख ने उनकी पत्नी, साली और 5 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उकसाया और उन्हें अपने साथ भगा ले गया।
देखभाल के बहाने घर आई थी सरोज, वहीं से शुरू हुआ सब कुछ
अनिल कश्यप के अनुसार, कुछ समय पहले उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। इस दौरान उनकी देखभाल के लिए सरोज नाम की एक महिला घर पर आई थी। सरोज के साथ उसका बॉयफ्रेंड सलमान शेख भी अक्सर मिलने आता था। धीरे-धीरे सलमान ने घर की महिलाओं से मेलजोल बढ़ाया और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया। अनिल का कहना है कि सलमान ने उनकी पत्नी प्रीति कश्यप, साली सरोज, और बेटी कनिका (उम्र 5 साल) को बहला-फुसलाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कई तरह के लालच और प्रलोभन भी दिए।
पत्नी ले गई कैश और गहने, परिवार को अनहोनी की आशंका
अनिल ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी घर से लगभग 16.5 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के गहने भी साथ ले गई हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि कहीं पत्नी, साली और बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो गई हो।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनिल कश्यप की शिकायत पर मड़ियांव थाना पुलिस ने सलमान शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही लापता तीनों व्यक्तियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश भी हो रही है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह मामला गंभीर है और हर पहलू की जांच की जा रही है। जब तक सभी की लोकेशन कन्फर्म नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।