Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 May, 2025 02:09 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की लत ने एक युवक को चोरी करने पर मजबूर कर दिया। कूड़ा बीनने के भेष में निर्माणाधीन मकानों से तारें चुराने वाला यह युवक आखिरकार लोगों के...
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की लत ने एक युवक को चोरी करने पर मजबूर कर दिया। कूड़ा बीनने के भेष में निर्माणाधीन मकानों से तारें चुराने वाला यह युवक आखिरकार लोगों के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को भी चौंका दिया।
2 रातों से चल रही थी चोरी, तीसरी रात हुआ पर्दाफाश
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला रवि कुमार नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान से जुड़ा है। रवि ने बताया कि 2 रातों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की बिजली की तारें चोरी की जा रही थीं। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तीसरी रात करीब 3 बजे, जब वही युवक फिर से चोरी के इरादे से आया, तो मोहल्लेवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
₹200 में खरीदता है नशे का इंजेक्शन
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह लोहामंडी इलाके का निवासी है और लंबे समय से नशे का आदी है। वह नाले के पास एक युवक से नशे का इंजेक्शन खरीदता है जिसकी कीमत 200 रुपए है। यह इंजेक्शन वह हाथ में लगाता है जिससे उसे तेज नशा होता है। युवक ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास, नाले के नीचे कई अन्य लोग भी इसी तरह के इंजेक्शन लेते हैं।
कूड़ा बीनने का भेष, प्लास और थैला बना औजार
चोरी करने के लिए आरोपी युवक कूड़ा बीनने वाले का भेष अपनाता था। वह एक थैला और प्लास लेकर आता और रात के अंधेरे में निर्माणाधीन मकानों की तांबे की तारें काटकर चुरा लेता। सीसीटीवी फुटेज में वह सिगरेट पीते हुए भी नजर आया। रवि कुमार के अनुसार युवक अब तक कई मीटर तार और अन्य सामान चुरा चुका है जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। वह बेहद नशे की हालत में था और ठीक से जवाब तक नहीं दे पा रहा था। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में है जो उसे नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि नशे और चोरी के इस काले कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।