CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2024 07:34 AM

disabled person gets smartphone from cm thief snatches it and runs away

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में एक दिव्यांग छात्र को दिया गया स्मार्ट फोन किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर उससे छीन लिया। एमएमएच कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी करने वाले मनोज को बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में एक दिव्यांग छात्र को दिया गया स्मार्ट फोन किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर उससे छीन लिया। एमएमएच कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी करने वाले मनोज को बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थी होने की वजह से स्मार्ट फोन दिया गया था। जब वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से बाहर आ रहा था, तो किसी ने उसका स्मार्ट फोन वाला डिब्बा छीन लिया और भाग गया।

PunjabKesari

CM के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला फोन चोर ने छीना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अफजलपुर पावटी गांव के निवासी मनोज के मुताबिक मोबाइल फोन छीने जाने पर उसने शोर मचाया लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज में कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में घंटाघर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री ने 18 सितंबर को रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत युवाओं को 6000 स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे थे।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!