Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2024 12:42 PM
Ghaziabad News: दिल्ली से करीब 2 साल पहले लापता हुआ एक 8 साल का बच्चा, जो मानसिक रूप से अस्थिर था, अब आखिरकार अपने परिवार से मिल गया है। 3 दिसंबर को, पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खोज निकाला और उसके जन्मदिन के मौके पर उसे उसके माता-पिता...
Ghaziabad News: दिल्ली से करीब 2 साल पहले लापता हुआ एक 8 साल का बच्चा, जो मानसिक रूप से अस्थिर था, अब आखिरकार अपने परिवार से मिल गया है। 3 दिसंबर को, पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खोज निकाला और उसके जन्मदिन के मौके पर उसे उसके माता-पिता से मिलवाया। इस खास मौके पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना फरवरी 2023 की है, जब 8 साल का लड़का अपने घर से अचानक लापता हो गया था। उसके परिवार ने इस मामले में दिल्ली के एनआईए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में बहुत मेहनत की, लेकिन शुरुआती महीनों में उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने विभिन्न जगहों जैसे बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और आश्रय गृहों में जांच की, लेकिन फिर भी बच्चे का कोई पता नहीं चला।
पुलिस की कड़ी मेहनत लाई रंग
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ऑपरेशन मिलाप के तहत लड़के की तलाश जारी रखी। पुलिस उपायुक्त (आउटर नॉर्थ) निधिन वलसन ने बताया कि एनआईए थाने के अधिकारियों ने लगातार कोशिश की और आसपास के इलाकों में खोजबीन की। हालांकि, कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन, 3 दिसंबर को पुलिस को सफलता मिली जब लड़के को गाजियाबाद के गोविंदपुरम में स्थित "घरौंदा स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन एजेंसी" में पाया गया।
माता-पिता से मिलवाया गया बच्चा
पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया, और जब मां-बाप ने अपने बेटे को देखा, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। यह दिन खास बन गया क्योंकि बच्चे का जन्मदिन भी उसी दिन था। इस भावनात्मक क्षण को देखकर माता-पिता की आंखों से आंसू बहने लगे।
कानूनी औपचारिकताएं की गईं पूरी
लड़के की पहचान उसके माता-पिता ने की और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उनके पास वापस भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कड़ी मेहनत की और परिवार को उनका खोया हुआ बच्चा वापस दिलवाया, जो एक राहत की बात है। वहीं अब इस घटना से यह संदेश जाता है कि पुलिस अगर चाहे तो किसी भी मुश्किल को हल कर सकती है।