Saharanpur/Raebareli: अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का डर! झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को जड़ दिए थप्पड़.... 3 गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Nov, 2024 09:51 AM

cases of attack on police came to light in saharanpur and rae bareli

Saharanpur/Raebareli: उत्तर प्रदेश के बरेली, संभल और मेरठ जिलों में मौके पर कानूनी कार्रवाई के सिलसिले में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद सहारनपुर और रायबरेली में भी पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया...

Saharanpur/Raebareli: उत्तर प्रदेश के बरेली, संभल और मेरठ जिलों में मौके पर कानूनी कार्रवाई के सिलसिले में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद सहारनपुर और रायबरेली में भी पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इन मामलों में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने  एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शुक्रवार रात जनकपुर थाना क्षेत्र के शान्तिनगर में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो 3 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने मामला निपटाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर में ही मामला बिगड़ गया और कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक हो गया।

जनकपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने तहरीर देकर लगाया आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जनकपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों को देखकर वहां पर मौजूद कुछ लोग उत्तेजित हो गए तथा आरक्षी सचिन के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पुलिस को कार्य करने हेतु जानबूझकर रोका तथा आरक्षी सचिन की वर्दी फाड़ दी। इस हमले में आरक्षी को चोट लगी तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। वीडियोग्राफी की मदद से आरोपियों की पहचान रोहित जाटव, विजेन्द्र, विशाल जाटव, दीपक कुमार, निशांत, राजीव उर्फ भाटू, आकाश और प्रदीप के तौर पर की गई है।

अभद्रता करने वाले रोहित जाटव, बिजेन्द्र और विशाल जाटव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मांगलिक ने बताया कि पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने वाले रोहित जाटव, बिजेन्द्र और विशाल जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस बीच, रायबरेली से मिली खबर के अनुसार जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में गुरुवार को दीपावली पर विवाद हो गया।  एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में एक पक्ष की तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक की तहरीर पर 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना डलमऊ क्षेत्र के चौकी घुरावारा में 2 पक्षों में मारपीट हुई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची व दोनों पक्षों को चौकी पर लाया गया। इसमें से एक पक्ष चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह (सेवानिवृत फौजी) वाहनों पर हथियारों से लैस होकर करीब 7-8 लोग चौकी पर आए और दूसरे पक्ष को मारने पीटने लगे। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर पहले पक्ष के लोग चौकी का घेराव कर पुलिस पर हमलावर हो गए। पुलिस ने पर्याप्त बल के साथ दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। अभियोग पंजीकृत किए जाने से इंदल सिंह की ओर से पुलिस पर आरोप लगाए जा रहें जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!