Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Apr, 2025 11:52 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन आरपीएफ और...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता के कारण उनकी योजना नाकाम हो गई।
AC कोच से उतरे, पसीने में छिपा था चोरी का राज
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्लेटफार्म संख्या 1 के हावड़ा छोर पर हुई, जहां 3 लोग एसी कोच से उतरकर नीचे बैठ गए थे। इनकी गतिविधियों को देखकर जीआरपी को शक हुआ कि एसी कोच से उतरने के बाद ये लोग इतनी गर्मी में पसीने से भीगे हुए थे। चूंकि एसी कोच में कोई खराबी नहीं थी, इस पर जीआरपी ने इनसे पूछताछ की। जांच में सामने आया कि तीनों के हाथों में 2-2 मोबाइल फोन थे, जिसे देखकर जीआरपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
चोरी का सामान बरामद, 3 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी पहचान संजय कुमार (रोहतक, हरियाणा), विनोद कुमार (हिसार, हरियाणा) और दिलीप साहू (बांदा, उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई। यह तीनों अपराधी लंबे समय से जीआरपी की गिरफ्तारी से बचने में सफल हो रहे थे। इनकी तलाशी में चोरी किए गए सामान भी बरामद हुए, जिनमें एक अंगूठी, पायल और 6 मोबाइल शामिल थे। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 1,50,000 रुपए आंकी गई है।
आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे ने की बड़ी कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि 'आपरेशन यात्री सुरक्षा' अभियान के तहत इस तरह की लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अपराधियों की पहचान और कार्रवाई में सफलता मिल रही है। वहीं जीआरपी और आरपीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि रेलवे सुरक्षा बल अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है।