मेहंदी रचाई, लाल जोड़ा पहना... पर नहीं आया दूल्हा! इस वजह से टूटा रिश्ता, दुल्हन रह गई सजी-संवरी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 09:24 AM

applied mehendi wore red attire  but the groom did not come

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शहर के दक्षिण क्षेत्र की नई बस्ती से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर निकाह से ठीक पहले दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिससे...

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शहर के दक्षिण क्षेत्र की नई बस्ती से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर निकाह से ठीक पहले दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिससे दुल्हन और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, नई बस्ती इलाके की एक युवती की शादी मोहल्ले में रहने वाले तारिक नाम के युवक से तय हुई थी। शनिवार को निकाह होना था, सब तैयारियां पूरी थीं और दुल्हन सज-धज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी। लेकिन, बरात आई ही नहीं। परिवारवालों के अनुसार, शादी से 2 दिन पहले से ही लड़के वालों ने 4 पहिया गाड़ी और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी थी। उन्होंने साफ कह दिया कि अगर ये चीज़ें नहीं दी गईं तो बरात लेकर नहीं आएंगे।

दुल्हन को किया गया प्रताड़ित
इतना ही नहीं, आरोप है कि तारिक और उसके परिवार के कुछ लोग लड़की के घर भी आए और वहां आकर दुल्हन और उसके परिजनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। लड़की पक्ष ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़के वाले अड़े रहे।

पीड़ित परिवार ने पुलिस में दी शिकायत, 9 लोगों पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि निकाह वाले दिन जब बारात नहीं आई तो दुल्हन के भाई ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दूल्हा तारिक सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नामजद आरोपी हैं-तारिक, शाकिर, शादिक, आरिफ, रुकैया, रजिया, फैसल, सुमैया और इफ्तिकार। फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं, जिनकी लगातार तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!