मोतिहारी में डबल मर्डरः दबंगों ने देर रात घर में घुसकर पति-पत्नी को दी दर्दनाक मौत

Edited By prachi,Updated: 07 Jan, 2020 01:04 PM

couple murdered in motihari

बिहार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है जहां बेखौफ अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी।

मोतिहारीः बिहार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है जहां बेखौफ अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी छपराबहास गांव की है। गांव के मदरसा के पास स्थित घर में तबरेज, पत्नी हसबुन निशां के साथ रहता था। यहां अपराधियों ने सोमवार देर रात पति की गला दबाकर और पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं तबरेज की मां सुबह जब तबरेज की मां सुबह जब बेटे और बहू को जगाने पहुंची तो बेड पर दोनों के शव पड़े थे।

तबरेज के गले में कपड़ा लिपटा था। वहीं, हसबून का गला काटा गया था। कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था। बताया जा रहा है कि दस माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। महिला सात माह की गर्भवती थी। वहीं इस घटना की सूचने मिलते ही डीएसपी विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!