देहरादूनः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत

Edited By Diksha kanojia,Updated: 13 Feb, 2021 12:38 PM

two students killed in high speed bike crashed into a road accident

दोनों छात्र डीआईटी कॉलेज में एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र थे।दोनों एक बाइक पर सवार होकर मसूरी रोड से अपने कमरे की ओर जा रहे थे। तभी पतंजलि स्टोर जाखन के पास इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। टक्करइतनी जबरदस्त थी, हेमंत की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय...

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर रोड पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई जिसके कारण बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हेमंत सिंह (22) और विवेक जोशी दोनों देहरादून में सेंट जॉर्जस स्कूल के पास किराए पर रहते थे। दोनों छात्र डीआईटी कॉलेज में एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र थे।

दोनों एक बाइक पर सवार होकर मसूरी रोड से अपने कमरे की ओर जा रहे थे। तभी पतंजलि स्टोर जाखन के पास इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। टक्करइतनी जबरदस्त थी, हेमंत की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल विवेक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने तक दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!