हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज, 2021 कुम्भ की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

Edited By Nitika,Updated: 09 Oct, 2019 03:55 PM

tourism minister meets bjp workers

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

हरिद्वारः उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

जानकारी के अनुसार, सतपाल महाराज ने आगामी 2021 कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है, इसलिए राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री के साथ भाजपा संगठन मजबूती के साथ काम कर रहा है। हरिद्वार में आगामी कुम्भ मेले का दिव्य और भव्य आयोजन होगा, इसके लिए भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए जा रहे है।

वहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि यूपी के प्रयागराज की तर्ज पर कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहे है। कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उनकी सरकार द्वारा लगातार बैठकें की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!