इटावा से लापता युवक बलरामपुर से बरामद: चेहरे पर चोट के निशान और मुंह कपड़े से बंधा मिला… सपा ने शख्स की फोटो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Jul, 2025 04:46 PM

youth missing from etawah found in balrampur

इटावा से लापता हुए एक युवक को पुलिस ने बलरामपुर से बरामद कर लिया। युवक नशे की हालत में पाया गया जिसे अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा।

Etawah News, (अरवीन कुमार): इटावा से लापता हुए एक युवक को पुलिस ने बलरामपुर से बरामद कर लिया। युवक नशे की हालत में पाया गया जिसे अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा।

बेटे के गायब होने की मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अजीत में रहने वाले मनीष की मां शीला देवी के द्वारा 28 जून को कोतवाली पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उनका बेटा कहीं लापता हो गया है जिसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा टीम गठित की गई। जिससे मनीष को सकुशल बरामद किया जा सके।
PunjabKesari
बलरामपुर में मिला मनीष
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को लापता हुए मनीष को बलरामपुर से बरामद कर लिया गया। हमारी सर्वलांस टीम और एसओजी टीम को इस मामले के लिए लगाया गया। जिसमें सीसीटीवी के माध्यम से मनीष के बारे में पता चला और बलरामपुर में पहुंचकर हमारी पुलिस टीम ने उसको सकुशल बरामद कर लिया। मनीष अभी नशे की हालत में है। परिवार के लोगों ने अभी तक किसी भी तरीके से फिरौती मांगने या फिर कॉल आने के संबंध में मना किया है। मनीष कुमार को होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
PunjabKesari
सपा ने फोटो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के X अकाउंट से मनीष कुमार की एक फोटो को शेयर किया गया जिसमें मनीष के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है। और चेहरे पर चोट के निशान भी दिखाए गए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है। महामहिम राष्ट्रपति के प्रदेश में होने के बावजूद प्रदेश में हो रही किडनैपिंग! इटावा के भरथना में मनीष नामक युवक की किडनैपिंग के बाद वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार में हर कोई असुरक्षित, चरम पर अपराध, मुख्यमंत्री नाकाम। जल्द से जल्द पीड़ित को ढूंढे पुलिस, आरोपियों की हो गिरफ्तारी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!