Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Apr, 2022 11:15 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्तार करने के लिए योगी ने आला अधिकारियों...
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्तार करने के लिए योगी ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी है वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जर्जर एम्बुलेंस की गाड़ियों को रिप्लेस कर नए वाहनों को खरीदने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलेक्ट्रिक सेफ्टी, फायर सेफ्टी और स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें। अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को सभी सुविधा मुहैया हो, इसको सुनिश्चित करने के आदेश भी सीएम ने अधिकारियों को दिए। इससे पहले सीएम योगी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए।