UP में 1600 मेगावॉट की नई विद्युत परियोजना का निर्माण करेगी योगी सरकार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2023 11:39 PM

yogi government will build 1600 mw new power project in up

उत्तर प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए योगी सरकार 1600 मेगावॉट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण करेगी। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने सोमवार को निगम की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। इसकी स्वीकृति के लिये...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए योगी सरकार 1600 मेगावॉट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण करेगी। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने सोमवार को निगम की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। इसकी स्वीकृति के लिये प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
PunjabKesari
18,624 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि इन इकाईयों के निर्माण में लगभग 18,624 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। इसे एनटीपीसी एवं उत्पादन निगम लि. के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा। अभी तक अनपरा में अनपरा-अ, अनपरा-ब, अनपरा-द की कुल 2630 मेगावॉट की इकाइयां उत्पादन निगम की हैं तथा अनपरा-स 1200 मेगावाट की परियोजना है। अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने उत्पादन निगम लि. की नई तापीय परियोजनाओं ओबरा ‘सी’ (2x660 मेगावाट) एवं जवाहरपुर (2x660 मेगावाट) की प्रथम इकाईयों में चल रहे कोल फायरिंग ट्रायल को सम्पन्न कराते हुए इन इकाईयों से नियमित रूप से जल्द विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश
उत्तर निगम लि. की नई तापीय परियोजना पनकी (1x660 मेगावाट) की इकाई के दिनांक 18 नवम्बर को सम्पन्न हुये ब्वायलर लाइटअप के उपरान्त इकाई से आगामी ग्रीष्म काल तक विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। आगामी ग्रीष्म काल में प्रदेश की जनता को अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए निगम के अनपरा, पारीछा एवं ओबरा तापीय परियोजनाओं पर इकाईयों की चल रही एवं आगामी ओवरहॉलिंग को शेड्यूल के अनुसार माह जनवरी-24 तक पूर्ण किए जाएं। अनपरा की बन्द चल रही इकाई सं0-04 (500 मेगावाट) में एल0पी0 टरबाइन की समस्या को दूर करते हुए इसे अति शीघ्र भार पर लाएं। निगम की इकाईयों को लम्बी अवधि में बन्द होने से बचाने के लिए क्रिटीकल/इंश्योरेंस स्पेयर्स क्रय करें। उत्पादन निगम लि. के ताप विद्युत गृहों द्वारा उत्सर्जित राख को भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय के नियमों की अनुरूपता में उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। निगम में नई भर्तियों के अन्तर्गत नए 43 लेखा लिपिक, 04 मुख्य रसायनज्ञ, 04 अपर निजी सचिव, 08 सहायक समीक्षा अधिकारियों एवं 30 कम्प्यूटर सहायकों को निर्गत किए गए नियुक्त पत्रों के सापेक्ष इन्हें निगम में ज्वाइन कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न हो। निगम में नए 123 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र शीघ्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए। निगम में चल रही अन्य नयी भर्तियों को ससमय सम्पन्न कराते हुए नियुक्ति की कार्यवाही यथाशीघ्र सम्पन्न कराई जाए। उत्पादन निगम लि. की आगामी नई तापीय परियोजनाओं ओबरा ‘सी’ (2x660 मेगावाट) एवं जवाहरपुर (2x660 मेगावाट) एवं पनकी (1x660 मेगावाट) के परिचालन एवं अनुरक्षण हेतु सभी आवश्यक अनुबन्धों को शीघ्र निर्गत कराएं।

कार्य में सर्वाधिक पीछे रहने वाले अधिशाषी अभियन्ताओं को सख्त चेतावनी
प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबन्धन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सोमवार को एक मुश्त समाधान योजना एवं राजस्व वसूली में बेहतर परिणाम न देने वाले अधिशाषी अभियन्ताओं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि दिसम्बर तक ओटीएस एवं विद्युत सम्बन्धी कार्यों में सुधार दिखना चाहिए अन्यथा कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!