Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2024 02:39 PM
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में सबसे ज्याद बजट बिजली विभाग को सरकर ने दिया है। बजट में 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ, पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए धनराशि का प्रावधान किया...
लखनऊ: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में सबसे ज्याद बजट बिजली विभाग को सरकर ने दिया है। बजट में 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ, पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट पर..
कुल बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रु
राजस्व लेखे व्यय - 4 हजार 227.94 करोड़ रु
पूंजी लेखे का व्यय - 7,981.99 करोड़ रु
प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66%
औद्योगिक विकास - ₹7500.18 करोड़
ऊर्जा विभाग - ₹2000 करोड़
परिवहन विभाग - ₹1000 करोड़
नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़
उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़
ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम हेतु - ₹100 करोड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रु 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़
संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़
अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु - 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़
रोजगार मिशन -₹49.80 करोड़
विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़