Edited By Ramkesh,Updated: 31 Mar, 2022 02:44 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा को प्रदेश सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। दरअसल, आजम खान हज कमेटी के अध्यक्ष थे लेकिन साढ़े तीन साल से यह पद खाली चल रहा था। इस पर भाजपा के मुस्लिम कद्दवार नेता को पार्टी ने हज कमेटी का चेयरमैन...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा को प्रदेश सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। दरअसल, आजम खान हज कमेटी के अध्यक्ष थे लेकिन साढ़े तीन साल से यह पद खाली चल रहा था। इस पर भाजपा के मुस्लिम कद्दवार नेता को पार्टी ने हज कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है।

बता दें कि मोहसिन रज़ा, और जफर इस्लाम के नाम को लेकर पहले से इस चर्चा थी। लेकिन आज पार्टी की तरफ से इसका ऐलान कर दिया है। अब सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा को ये जिम्मेदारी सौंप दी है। वैसे चुनावी मौसम में इससे पहले राज्य सरकार ने उर्दू अकैडमी, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी, यूपी मदरसा बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड, और सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन भी किया है। अब इसी कड़ी में हज कमेटी को भी जोड़ दिया गया है।