Edited By Ramkesh,Updated: 27 Jul, 2025 06:08 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्रान्तर्गत एक आरक्षी की पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां विवाहिता ने ससुरालीजनों पड़ताड़ित करने का आरोप लगाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो इंस्टाग्राम पर...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्रान्तर्गत एक आरक्षी की पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां विवाहिता ने ससुरालीजनों पड़ताड़ित करने का आरोप लगाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाहिता वीडियो में आरोप लगाया कि उसका पति अपने भाई यानी की जेठ के इशारे पर उसके साथ मारपीट करता है।
सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
वायरल वीडियो विवाहिता रोते हुए बताया कि वह न्याय के लिए हर दरवाजे पर गई लेकिन उसकी कही पर सुनवाई नहीं हुई। जिससे थक हार वह अपनी जान दे दी रही है। सीएम योगी से भाउक अपील करते हुए कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति और उसका एंव उसका जीजी है। क्यों कि ये लोग मेरे पति की दूसरी शादी करवाना चाहते है जिस वजह से मेरे था रोज मारपीट की जाती है। वीडियो में मृतका ने सीएम योगी से अपील कर कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो समाज में एक नजीर बने जिससे और कोई बेटी दहेज की बलि न चढ़ें।
जेठ और पति जान से मारने की दे रहे थे धमकी
घटना का खुलासा तब हुआ जब सौम्या ने आत्महत्या से पूर्व इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने पति द्वारा दूसरी शादी कराए जाने की साजिश और जेठ से जान से मारने की धमकी का खुलासा किया। वीडियो के कुछ ही देर बाद सौम्या ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। यह मकान लालता सिंह पुत्र भीकम सिंह का बताया जा रहा है, जिसमें दंपति किरायेदार के रूप में रह रहे थे।
1 साल पहले दोनों ने की थी लव-मैरिज
मिली जानकारी के मुताबिक दोनो ने एक साल पहले लव- मैरिज की थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी पति केस बचने के लिए उससे की। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए उसे पड़ताड़ित किया जाने लगा था। मृतका ने वीडियो में बताया कि उसने न्याय के लिए स्थानीय थाने और एसपी के यहां गई लेकिन उसे न्याय नहीं मिला जिससे थक हार उसने सुसाइड कर ली।
घटना पर बोली पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतका के मायकेवालों को सूचना दे दी गई है। वे मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। बीकेटी थाने के अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल है। सौम्या द्वारा सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं।