योगी सरकार ने तीन तलाक पीड़ितों को 500 रुपए पेंशन देने का किया ऐलान, देवबंदी उलेमाओं ने किया विरोध

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Feb, 2020 01:17 PM

yogi government announces rs 500 pension to three divorce victims

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में बजट पेश किया। इसमें योगी सरकार ने चौथे बजट में तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपए महीना पेंशन देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार के इस फैसले का देवबंदी उलेमाओं ने विरोध किया है। उनका कहना है कि 500 रुपये...

सहारनपुरः वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में बजट पेश किया। इसमें योगी सरकार ने चौथे बजट में तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपए महीना पेंशन देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार के इस फैसले का देवबंदी उलेमाओं ने विरोध किया है। उनका कहना है कि 500 रुपये महीना में क्या होता है। महिलाओं को कम से कम पांच हजार रुपये महीना पेंशन दिया जाए।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देवबंदी उलेमाओं ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये महीना पेंशन देने को एक भद्दा मजाक करार दिया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को 5 हजार रुपये महीना पेंशन देने की मांग की। उलेमाओं का कहना है कि सरकार को देने ही हैं तो 5000 रुपये पेंशन दे, वरना इस फैसले को वापस लिया जाए।

मौलाना कारी इसहाक गोरा का कहना है कि यदि सरकार तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देना चाहती है, तो कम से कम पांच हजार रुपये महीना दे। मंहगाई के दौर में 500 रुपये में कुछ नहीं होता। 500 रुपए की पेंशन देकर योगी सरकार महिलाओ के साथ भद्दा मजाक कर रही है। देवबंदी उलेमा इसकी निंदा करते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!