Edited By Harman Kaur,Updated: 29 May, 2023 01:33 PM

Wrestler Protest: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने के आरोप में रविवार को दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया...
लखनऊ\दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने के आरोप में रविवार को दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए क्रेंद सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।

मायावती ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 'विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियाँ कुश्ती फेडरेशन ऑफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।'
ये भी पढ़ें...
- Prayagraj News: रेलवे कार्यालय में घुसकर रेलकर्मी के सिर पर महिला ने बरसाई चप्पलें, Video Viral होते ही सामने आई सच्चाई
- Chaudhary Charan Singh की पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'उन्होंने जो मार्ग दिखाए, वे सभी के लिए अनुकरणीय हैं'

बता दें कि शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना दे रहे है। गौरतलब है कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश सहित आंदोलनकारी पहलवान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन पर उन्होंने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।