हापुड़ में हाईवे किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Nov, 2024 01:45 PM

woman s body found in suitcase on the side of highway in hapur

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के मुंह पर चोट के निशान और उसके साथ कुछ कपड़े मिले हैं। घटना की जानकारी उस समय हुईं जब लोग...

हापुड़: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के मुंह पर चोट के निशान और उसके साथ कुछ कपड़े मिले हैं। घटना की जानकारी उस समय हुईं जब लोग सुबह लोग घर से निकल कर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने के लिए आसपास के इलाके में सूचना दी। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

PunjabKesari
महिला नहीं हो सकी शिनाख्त 
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने घटना कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में महिला का व मौजूद है। सूचना के बाद वह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को सूटकेस से बाहर निकाल। जांच के दौरान पता चला कि महिला के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं। सूटकेस से कुछ कपड़े भी बराबर हुए हैं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्थानीय लोगों की मदद से महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। अंदेशा है कि महिला की हत्या के बाद किसी वाहन से लाकर शव को यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।  घटना की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।  जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा कि आखिर महिला की हत्या के पीछे की क्या वजह रही है।

PunjabKesari

घटना पर बोले एएसपी

एएसपी ने बताया थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में सूटकेस में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पैर में एक बिछुआ मिला है लेकिन अभी तक कोई पहचान का चिन्ह नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!