शादी की खुशियां मातम में बदली: सड़क हादसे दूल्हे के फुफेरे भाई सहित 5 लोगों की मौत, मची चीखपुकार

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Jun, 2025 06:22 PM

wedding happiness turned into mourning 5 people including

महोबा जनपद से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक परिवार की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल, चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरौन गांव निवासी कुश कुमार की हाल ही में शादी श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननवारा गांव में संपन्न हुई थी।...

महोबा (अमित श्रोतीय): महोबा जनपद से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक परिवार की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल, चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरौन गांव निवासी कुश कुमार की हाल ही में शादी श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननवारा गांव में संपन्न हुई थी। दूसरी विदाई के लिए वधू पक्ष से दुल्हन को लाने जा रहे परिवार की मारुति इको वैन एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दूल्हे के फुफेरे भाई सहित पांच लोगों की दर्दनक मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब कुश कुमार का बड़ा भाई 32 वर्षीय उदयभान कुशवाहा, अपने परिवारजनों के साथ मारुति इको कार से ननवारा गांव जा रहा था। तभी ननौरा गांव के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और इको वैन दोनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। घटनास्थल पर ही चीख-पुकार मच गई आनन- फानन में सभी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।

दूल्हे के फुफेरे भाई सहित पांच की मौत
हादसे में दूल्हे के फुफेरे भाई, पचराहा निवासी 27 वर्षीय विनोद और वैन चालक बजरिया निवासी 32 वर्षीय रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मुढारी गांव निवासी चचेरे भाई 35 वर्षीय भरतलाल कुशवाहा, 18 वर्षीय अजय और 18 वर्षीय संजीव की भी मौके पर ही जान चली गई। वहीं हादसे में वैन सवार उदयभान सहित उसकी 4 वर्षीय पुत्री मासूम खुशी, 11 वर्षीय भतीजा ऋषि उर्फ बलवीर और 10 वर्षीय भांजा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां मासूम खुशी की हालत बेहद गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी वंदना सिंह और थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हृदयविदारक हादसे से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। जिस परिवार के घर में हाल ही में शादी की शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब केवल मातम पसरा हुआ है। गांव में हर आंख नम है और लोग इस अकल्पनीय त्रासदी पर गहरे शोक में डूबे हुए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!