Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 12:24 PM
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की एक मस्जिद से ऐलान किया गया, जिसमें स्थानीय व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपनी दुकानों को फिर से खोलें। ऐलान में कहा गया कि जो भी घटना हुई, उसका अफसोस है और अब शांति बनाए रखते हुए अपनी दुकानें खोलनी...
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की एक मस्जिद से ऐलान किया गया, जिसमें स्थानीय व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपनी दुकानों को फिर से खोलें। ऐलान में कहा गया कि जो भी घटना हुई, उसका अफसोस है और अब शांति बनाए रखते हुए अपनी दुकानें खोलनी चाहिए। इस संदेश का उद्देश्य इलाके में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना था, जिससे व्यापार और रोज़मर्रा की जिंदगी फिर से सामान्य हो सके।
मस्जिद के बाद क्या अपील की गई?
बता दें कि शाही जामा मस्जिद से अपील की गई है कि लोग जुम्मे की नमाज अपने घरों के पास की मस्जिद में पढ़ें और जामा मस्जिद पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। जो हुआ हमें उसका अफसोस है। अपील में कहा गया कि लोग अपने अपने काम पर लौटें और दुकानें खोलें।दरअसल हिंसा के बाद हालात तो सामान्य हो चुके हैं और बाजार भी खुल गए हैं, लेकिन मस्जिद के पास जो दुकानें हैं, वो अभी भी बंद हैं।
ऐलान के बाद व्यापारियों ने शुरू कीं अपनी दुकानें खोलनी
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय की है जब कुछ दिनों से इलाके में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर रखा था। मस्जिद से किए गए ऐलान के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दीं और स्थिति में सुधार देखने को मिला। मस्जिद से हुए इस ऐलान को लेकर इलाके में हलचल रही। प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और सुनिश्चित किया कि सब कुछ शांति से हो। अधिकारियों का कहना है कि वे पूरे इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कदम उठा रहे हैं और किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए तैयार हैं। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह ऐलान इलाके में सामान्य स्थिति को बहाल करेगा।