UP में पंचायत के रिक्त पदों पर मतदान संपन्न, 14 जून को होगी मतगणना

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Jun, 2021 10:13 AM

voting is over on vacant posts of panchayat in up counting

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों के लिये मतदान शनिवार को शान्तिपूर्ण ढंग से 8321 पोलिंग बूथों पर सम्पन्न हुआ। पोलिंग पाटिर्यां मतपेटियों को जमा करने के लिये पोलिंग बूथों से रवाना हो चुकीं हैं। आगामी 14 जून को मतग...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों के लिये मतदान शनिवार को शान्तिपूर्ण ढंग से 8321 पोलिंग बूथों पर सम्पन्न हुआ। पोलिंग पाटिर्यां मतपेटियों को जमा करने के लिये पोलिंग बूथों से रवाना हो चुकीं हैं। आगामी 14 जून को मतगणना करायी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।    

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि रिक्त रह गए पदों पर निर्वाचन की अधिसूचना 31 मई को जारी की गई थी। रिक्त पदों के निर्वाचन के लिये 253036 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें 26 प्रधान, 01 सदस्य जिला पंचायत, 44 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 206941 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जिला पंचायत सदस्य के रिक्त सात पदों के लिये कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से छह नामांकन पत्र रद्द होने एवं 05 नाम वापसी, एक सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने के फलस्वरूप अवशेष रिक्त 06 पदों के लिये रायबरेली में 02, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, वाराणसी एवं बदाँयू में एक-एक पद के लिये मतदान कराया गया है।

इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 186 पदों हेतु 665 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें 31 नामांकन रद्द होने एवं 73 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस लिए गए थे। 44 सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 137 पदों पर आज मतदान हुआ। प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 156 पदों हेतु 714 नामांकन दाखिल हुए थे जिसमें 08 नामांकन रद्द होने एवं 97 नाम वापसी तथा 26 निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 128 पदों पर आज मतदान कराया गया है।

प्रधान ग्राम पंचायत के दो पदों श्रावस्ती के सिरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर देवमन एवं खौरी तराई में कोई नामांकन प्राप्त न होने के कारण रिक्त रह गए । 2,27,504 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिये 2,51,585 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें 7,405 नामांकन रद्द होने एवं 7,644 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के फलस्वरूप 2,06,941 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 14,179 रिक्त पदों पर आज मतदान कराया गया है। 6384 रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिये कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुए जिससे वह रिक्त रह गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!