Edited By Umakant yadav,Updated: 26 Jul, 2021 02:10 PM

महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक अनजान व्यक्ति की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें कबरई कस्बे में एक बस्ती से कुछ दूर एक झोपड़ी में बुजुर्ग दलित महिला गंभीर हालत में मिली, उसके...
महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कबरई कस्बे में एक दलित वर्ग की बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक अनजान व्यक्ति की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें कबरई कस्बे में एक बस्ती से कुछ दूर एक झोपड़ी में बुजुर्ग दलित महिला गंभीर हालत में मिली, उसके हाथ-पैर बंधे थे। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उन्होंने बताया कि महिला ने अस्पताल में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को बताया कि उसके साथ भारत कुशवाहा (45) नाम के एक व्यक्ति ने बलात्कार किया और फिर वहां से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार तथा जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर भारत कुशवाहा और उसके मामा को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।