Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Dec, 2025 12:10 PM

बलिया: यूपी के बलिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक रिश्ते में भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दरिंदे अपनी मौसेरी बहन...
बलिया: यूपी के बलिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक रिश्ते में भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दरिंदे अपनी मौसेरी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसके बाद उसने युवती को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
जानिए पूरा मामला
ये मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुशीनगर जिले का निवासी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बुधवार को थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीया युवती की मौसी कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया खुर्द गांव में रहती है। उसकी मौसी का बेटा आफताब उर्फ गब्बर रिश्तेदारी के कारण अक्सर युवती के घर आता रहता था।
आरोपी ने 25 नवंबर को युवती को किया अगवा
आफताब ने 25 नवंबर को युवती को बहला फुसला कर अगवा कर लिया। इस मामले में युवती के पिता की शिकायत पर आफताब के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (महिला का अपहरण) के तहत 27 नवंबर को मामला दर्ज किया गया। उभांव पुलिस ने दो दिन पहले अगवा युवती को मुक्त करा लिया। युवती ने पुलिस को और अदालत में बयान दिया है कि आफताब ने उसे अगवा करने के बाद उससे दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामले में बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप की धारा बढ़ा दी है।