UP Police Strict: लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1959 लोगों का चालान

Edited By Umakant yadav,Updated: 16 Sep, 2020 07:10 PM

up police strict challan of 1959 people ignoring traffic rules in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में यातायात नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करने वाले 1959 लोगों का आज ई-चालान (Today E-Challan) किया गया। पुलिस प्रवक्ता (Police spokesman) ने...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में यातायात नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करने वाले 1959 लोगों का आज ई-चालान (Today E-Challan) किया गया। पुलिस प्रवक्ता (Police spokesman) ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Commissioner of Police) (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा (Naveen Arora) के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया (Two Wheeler) वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1032 तीन सवारी बैठाने पर 55 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 205 और गलत दिशा में चलने वाले 95 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 110 लोगों का जबकि ओवर स्पीड में 263 लोगों के चालान किये गए।

इसके अलावा अन्य मामलों में 199 चालान किए गये। प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा बगैर कागजात के दो वाहन सीज किये गये। इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर छह लाख 03 हजार 900 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!