Edited By Purnima Singh,Updated: 03 May, 2025 01:04 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पिहानी में ठेले वाले से फ्री में खरबूजा लेना दो सिपाहियों को महंगा पड़ गया। दुकानदार का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने जादौन पिहानी...
हरदोई (मनोज सहारा) : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पिहानी में ठेले वाले से फ्री में खरबूजा लेना दो सिपाहियों को महंगा पड़ गया। दुकानदार का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की। जिसके बाद तत्काल फैसला लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
लखपति ने रुपये मांगे तो दीं गालियां
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पिहानी के एक कस्बे में रहने वाले मुहल्ला आंबेडकरनगर का लखपति कस्बे में ही खरबूजा और खीरे का ठेला लगाता है। दो मई को दो पुलिस वालों ने उसके ठेले से खरबूजा लिया। जब लखपति ने इसके रुपए मांगे तो पुलिस वालों ने उसके साथ गाली-गलौज किया।
आरोपों की पुष्टि होने पर हुआ निलंबन
पुलिस वालों के इस कृत्य की लखपति ने रोते हकीकत सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी दी। आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही अंकित कुमार और अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।