UP News: बारिश के चलते नए संसद भवन की छत से टपका पानी, अखिलेश यादव ने कसा तंज

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Aug, 2024 10:51 AM

up news due to rain water dripped

UP News: दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 1200 करोड़ की लागत से बने नए संसद भवन की छत से बारिश का पानी टपकने लगा। लॉबी में डोम के नीचे बाल्टी रखी है और छत से टप-टप पानी उसमें गिर रहा है। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है...

UP News: दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 1200 करोड़ की लागत से बने नए संसद भवन की छत से बारिश का पानी टपकने लगा। लॉबी में डोम के नीचे बाल्टी रखी है और छत से टप-टप पानी उसमें गिर रहा है। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे।' अखिलेश यादव के साथ-साथ दूसरे विपक्षी नेता भी इस पर तंज कस रहे है।

यह बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ''इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनाई गयी डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…।''

 


1200 करोड़ की लागत से बना नया संसद भवन
बता दें कि 20,866 वर्ग मीटर में फैला नया संसद भवन 1200 करोड़ की लागत से बना है। यह पुरानी इमारत से कहीं ज्यादा सदस्यों के बैठने की क्षमता रखता है। लोकसभा में 888 सीटें और राज्यसभा में 384 सीटें हैं। भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसी दिन लोकसभा में स्पीकर के आसन के पास सेंगोल स्थापित किया गया था। विपक्ष ने उस इवेंट का बायकॉट किया था। नए भवन में सदन की औपचारिक कार्यवाही 19 सितंबर 2023 से शुरू हुई थी। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!