Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Dec, 2020 03:08 PM

किसान आंदोलन की धार तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन भी तेज होता जा रहा है। वहीं आज यूपी गेट पर किसानों के धरने के बीच
गाजियाबादः किसान आंदोलन की धार तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन भी तेज होता जा रहा है। वहीं आज यूपी गेट पर किसानों के धरने के बीच एक ऐसी तस्वीर देखी जिससे सभी का मन विचलित हो गया। महज़ 5-6 साल की एक बच्ची किसानों के धरने के बीच कूड़े में से ग्लास और खाली बोतल ढूंढती नजर आई। उसे तो अपने दिन का उजाला दिख गया मगर वास्तव में यह तस्वीर कालिमा को लिए हुए है।
भूखे पेट भजन न होई गोपाला...
इसे गरीबी का आलम कहें या लॉकडाउन की मार लेकिन इस बच्ची के बारे में उस धरने पर किसी ने नहीं सोचा। राह चलते एक व्यक्ति ने एक वीडियो बनाकर यह वायरल किया है, जिसके बाद से लगातार मन को विचलित करती यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है कि उस छोटी बच्ची का दर्द कितना बड़ा है, वो तो छोटे से तस्वीर से बयां हो जा रहा कि कैसे प्लास्टिक के बोतल, ग्लास जिन पर सरकार ने भी बैन लगाया था वहीं धरने में इस्तेमाल हो रहा और उसके बाद उसी कूड़े में से बच्ची उसे ढूंढती नजर आ रही है।