Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jan, 2023 02:43 AM

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पर्यटन के क्षेत्र में 800 करोड़ और एमएसएमई में 750 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को यह जानकारी साझा करते हुये बताया कि जिले में पर्यटन संगोष्ठी और इन्वेस्टर्स...
चित्रकूट, UP GIS 2023: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पर्यटन के क्षेत्र में 800 करोड़ और एमएसएमई में 750 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को यह जानकारी साझा करते हुये बताया कि जिले में पर्यटन संगोष्ठी और इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 17 जनवरी को आयोजित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UP Board Exam Date 2023: 16 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं; नकल पर होगी नकेल

एमएसएमई और पर्यटन में 1550 करोड़ का निवेश का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि 10-12 फरवरी के बीच लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से पहले चित्रकूट में एमएसएमई एवं पर्यटन विभाग को क्रमश: 750 करोड़ एवं 800 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। साथ ही अन्य विभागों यथा-यूपीनेडा, औद्योगिक विकास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा आदि विभागों को भी लक्ष्य की प्राप्ति हुयी है।
यह भी पढ़ें- High Court: यूपी में 7189 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का रास्ता साफ

अब तक 93 इकाईयों द्वारा 5545 करोड़ के इन्टेन्ट फाइल
आनंद ने बताया कि जिले में अब तक 93 इकाईयों द्वारा 5545 करोड़ के इन्टेन्ट फाइल किये गये है। जिला स्तर पर टूरिज्म कॉनक्लेव एवं इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें निवेश करने वाली प्रमुख इकाईयॉ में टुस्को लिमिटेड (4700 करोड़), वरूण बेवरेजेज लिमिटेड (496 करोड़), एमवीएम मोटर्स (49 करोड़), वैल्यूसेन्ट(100 करोड़), एमएस अग्रवाल ट्रेकॉस्ट (48 करोड़), कामदगिरी गोधन समिति (25 करोड़), जानकीकुन्ज (10 करोड़), पिलो बाजार (10 करोड़), राकेश फर्नीचर एण्ड ग्लास हाऊस (10 करोड़), गुड लाइफ मार्केटिंग (45 करोड़), मयन्क आइस फैक्ट्री (30 करोड़) द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।