UP By Election: कार्तिक पूर्णिमा पर आज कटेहरी व मझवां में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Nov, 2024 09:18 AM

up by election cm yogi will address public

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों के लिए होगी। योगी आदित्यनाथ इससे पहले 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं। आज फिर से जनसभा कर सीएम यहां पर चुनावी माहौल तैयार करेंगे।

मतदाताओं से संवाद कर माहौल बनाएंगे योगी
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज अंबेडकर नगर और मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 11ः00 बजे अंबेडकर नगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है। सीएम की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में होगी। सीएम योगी दोपहर 1ः55 बजे मझवां विधानसभा क्षेत्र में चंदईपुर स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। दोपहर 2.05 बजे से 2.40 बजे तक चंदईपुर स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे चंदईपुर से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी रवाना होंगे।

कल फूलपुर और खैर में चुनावी जनसभा
मुख्यमंत्री योगी शनिवार 16 नवंबर को फूलपुर व खैर में चुनावी जनसभा करेंगे। फूलपुर से दीपक पटेल भाजपा के प्रत्याशी हैं। इसी प्रकार खैर से सुरेंद्र दिलेर चुनाव मैदान में हैं। योगी शनिवार को ही कानपुर की सीसामऊ व गाजियाबाद में रोड शो भी करेंगे।

यह भी पढ़ेँः Varanasi News: आज 'नमो' घाट का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
​​​​​​​सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में आस्था, पर्यटन और रोजगार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला नमो घाट बन कर तैयार हो गया है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 15 नवंबर को नमो घाट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!