उन्नाव रेप कांडः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर DM ने पीड़िता को 25 लाख का चेक सौंपा

Edited By Ruby,Updated: 02 Aug, 2019 12:07 PM

unnao rape scandal dm on behalf of sc ordered a check of 25 lakhs to the victim

लखनऊः उन्नाव रेप कांड में जल्द न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख अपनाने के बाद योगी सरकार सक्रिय हो गई है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह पीड़िता को 25 लाख रुपए अंतरिम मुआवजा दे। मुआवजे की रकम शुक्रवार को ही पीड़िता की...

लखनऊः उन्नाव रेप कांड में जल्द न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख अपनाने के बाद योगी सरकार सक्रिय हो गई है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह पीड़िता को 25 लाख रुपए अंतरिम मुआवजा दे। मुआवजे की रकम शुक्रवार को ही पीड़िता की मां को देने का आदेश दिया। शासन की ओर से गुरुवार रात में 25 लाख रुपये का चेक लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम कौशलराज शर्मा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को चेक सौंप दिया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती पीड़िता और वकील के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार है। यहां दिए जा रहे इलाज से परिवार संतुष्ट है। बता दें कि रविवार को सड़क दुर्घटना मे उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना से पहले पीड़िता और उसके परिवार ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को चिट्ठी भेज कर अभियुक्तों पर धमकी देने और सुलह के लिए दबाव डालने की शिकायत की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने गुरुवार को विस्तृत आदेश जारी किये।

कोर्ट ने दुर्घटना में घायल पीड़िता और वकील का इलाज कर रहे लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों से पूछा है कि क्या दोनों की हालत ऐसी है कि उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थानांतरित किया जा सके। कोर्ट को बताया गया कि इसकी जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें एयर लिफ्ट करके स्थानांतरित करने की स्थिति है। कोर्ट ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित करने पर पीड़िता और घायल वकील के परिवार की राय पूछी है। राय जानने के बाद कोर्ट इस पर आदेश देगा। कोर्ट ने सीआरपीएफ को आदेश दिया है कि वह पीड़िता उसकी मां और भाई बहनों के अलावा चाचा के परिवार को भी पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!