Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jun, 2022 01:47 PM
यूपी के गोरखपुर में इन दिनों चोरों के हौसले 7वें आसमान पर हैं। यहां पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। जिले...
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में इन दिनों चोरों के हौसले 7वें आसमान पर हैं। यहां पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। जिले में चोरी की घटनाएं आम बात हो रही हैं। चोरी का ताजा मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महावीर छपरा बाजार से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े घूंघट की आड़ में तीन महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप पर 90 हजार के गहनों मे हाथ साफ कर लिया। पूरा घटना सीसीटीली में कैद है।
बता दें कि जिले में स्थित महावीर छपरा बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान है। यहां बुधवार की दोपहर 12 बजे घुंघट में 3 महिलाएं गहने देखने आईं। इस दौरान दुकानदार ने उन्हें एक ट्रे में कान के कुछ जोड़े झुमके देखने के लिए दिए। जिसके बाद इन महिलाओं ने उन गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस आधार पर बीड़ी थाने में दुकानदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।