रास्ते में टॉयलेट करना युवक को पड़ा भारी, लाठी-डंडों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या
Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Nov, 2020 03:11 PM

यूपी के बहराइच में एक युवक को घर के सामने रास्ते पर टॉयलेट करना भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जा...
बहराइचः यूपी के बहराइच में एक युवक को घर के सामने रास्ते पर टॉयलेट करना भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना थाना रिसिया इलाके के खैरी दिकोली गांव की है, जहां सुहेल नाम का युवक रविवार रात घर के सामने रास्ते पर टॉयलेट कर रहा था। इस पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि इन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर उसकी इतनी पिटाई की कि वो बुरी तरह से घायल हो गया। सुहेल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में 3 आरोपियों राममूरत, सनेही और मनजीत को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
Related Story

बच्चा चोर के शक में दो साधुओं की सरेआम पिटाई! बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, वीडियो बनाती रही जनता

पूर्व CJI पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर की कोर्ट में पिटाई, मुझे क्यों पीट रहे हो?... वायरल...

रेल में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात! महिला अकेली थी… बाहर से दरवाजा पीट रहे थे यात्री...जाने...

कूड़ा बीनने की 'सजा'! मैनपुरी में नाबालिग बच्चों से कपड़े उतरवाकर 'मुर्गा' बनाया, बेरहमी से...

बारात विवाद का सनसनीखेज मामला: दुल्हन ने 'मोटा' कहकर शादी तोड़ी, विरोध किया तो मारा-पीटा—दूल्हे...

मेरठ हाईवे पर BJP नेता पर बेरहमी से हमला—पानी की बोतल के बिल पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दोनों हाथ टूटे;...

काली थार... छत पर खड़े होकर मूंछों को ताव, लखनऊ की सड़क पर मौत का स्टंट! 1090 चौराहे पर Reel बनाने...

स्टंटबाजी पड़ी काफी महंगी! पुलिस ने युवक पर ठोका 19,000 का चालान, हाई-रिस्क स्टंट करते हुए बनाई रील

‘हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे’, कुल्हाड़ी से वारकर गर्लफ्रेंड का कत्ल! बॉयफ्रेंड का सनसनीखेज...

नशे में थप्पड़ मारा तो पत्नी का फूटा गुस्सा! पहले डंडे से की जमकर पिटाई, फिर पति पर उड़ेला खौलता...