संभल जा रहे जियाउर रहमान समेत सपा के तीन सांसदों को पुलिस ने रोका, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2024 03:36 PM

three sp mps including ziaur rehman who were going

Sambal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जानकारी लेने के लिए सपा डेलिगेशन संभल जाने वाला था, लेकिन उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सपा नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात...

Sambal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जानकारी लेने के लिए सपा डेलिगेशन संभल जाने वाला था, लेकिन उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सपा नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात की गई। इसी बीच संभल जा रहे समाजवादी पार्टी के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क समेत तीन सांसदों को भी संभल जाने से रोका गया है। उनकी गाड़िया आज नेशनल हाईवे 9 पर रोकी गई है।

PunjabKesari
पुलिस सपा नेताओं को नहीं जाने दे रही आगे
सपा डेलिगेशन में जियाउर रहमान बर्क के अलावा इकरा हसन सहित सपा के अन्य नेता शामिल हैं। वह दिल्ली से आ रहे थे। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस उन्हें वहीं पर रोक दिया। जियाउर रहमान बर्क को भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस में पर रोक दिया है। रामपुर के सपा सांसद मोहीबुल्लाह नदवी को भी पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रोक दिया है। एक्सप्रेसवे पर वाहन खड़े कर चेकिंग की जा रही है। इन सभी नेताओं की गाड़ी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़ी है।


जियाउर रहमान ने की इस कार्रवाई की निंदा
बता दें कि मोहीबुल्लाह नदवी, जियाउर रहमान बर्क और हरेंद्र मलिक को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। इनकी गाड़ियों को रोकने के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जिया उर रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस प्रकार से गलत तरीके से रोकना हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। हम जनप्रतिनिधि हैं। हम वहां पर नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा। हिंसा में लोगों की मौत पर सांसद ने कहा कि संभल हिंसा का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन है। जिनकी नाकामी की वजह से इस प्रकार की घटना हुई। रहमान ने कहा कि उन लोगों की मौत नहीं हुई है बल्कि हत्या है। सांसद बर्क ने कहा कि मस्जिद किसी एक गुट की नहीं बल्कि पूरे मुसलमान की होती है। एक तरफ वो सब थे तो दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!