Crime News: युवती से 32 लाख की ठगी करने वाले तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Sep, 2023 07:11 PM

three nigerian cyber criminals arrested for cheating a girl of rs 32 lakhs

जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर और महंगे उपहार का लालच देकर 32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में दिया है। बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक...

बलिया: जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर और महंगे उपहार का लालच देकर 32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में दिया है। बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के सहतवार थाना क्षेत्र की एक युवती ने इसी साल 14 मई को दर्ज कराई गई मुकदमे में आरोप लगाया था कि लॉरेंस माइकल नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की थी और उसकी शादी में महंगे उपहारों का प्रलोभन देकर उसके साथ 32 लाख रुपए की ठगी की थी।

सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज 
उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर सहतवार थाने में भारतीय दण्ड संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वैस ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने पिछले शनिवार को दिल्ली से तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधियों-- चिबुक आस्टिन, चिमिजी जस्टिस एवं चिम्मक्का किजिट्टो को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने इन तीनों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक राउटर, चार पासपोर्ट, आठ सिम , सौ इंस्टाग्राम एवं फेसबुक की फर्जी आईडी एवं पासवर्ड तथा लगभग एक हजार भारतीय लोगों के सम्पर्क नम्बर बरामद किए गए।
 

मिजोरम एवं नागालैंड में कर रहे थे ठगी 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियाई साइबर अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे छात्र हैं और मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं। वैस ने बताया कि तीनों मिजोरम एवं नागालैंड के लोगों के साथ मिलकर महंगे उपहार एवं करोड़ो रुपये देने के बहाने भारत एवं अन्य देशों के आम लोगों से साइबर ठगी करते हैं। उनके मुताबिक पकड़े गए नाइजीरियाई ठगों ने यह भी बताया है कि मिजोरम और नागालैंड की महिलाएं दिल्ली में रहकर उनका सहयोग करती हैं। पुलिस का कहना है कि ठगी के लिए इन पूर्वोत्तर राज्यों के पुरुषों एवं महिलाओं को ज्यादा पैसा देने का लालच देकर ये विदेशी ठग उनसे बैंक खाते खुलवा लेते हैं तथा उनसे एक्टिवेटेड सिम प्राप्त कर लेते हैं।


पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश 
पुलिस के अनुसार ठगी की धनराशि फर्जी बैंक खाते में जमा कर ये पुरूष और महिलाएं उसे निकाल लेते हैं और इसके बाद इन नाइजीरियाई नागरिकों के बैंक खातों में जमा कर देते हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच में ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार नाइजीरियाई साइबर अपराधियों ने नाइजीरिया एवं अफ्रीका के बैंक में ठगी से प्राप्त धन जमा किया है, अब पुलिस उनके गिरोह में शामिल मिजोरम और नागालैंड के अपराध में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वैस ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तीनों नाइजीरियाई साइबर अपराधियों को मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!