जूता छुपाई की रस्म में साली ने ₹15,000 मांगे, जीजा ने दिए 2100... फिर जो हुआ वह था हैरान कर देने वाला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 10:04 AM

there was a big dispute over hiding shoe wedding procession returned

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नांगल कस्बे में एक शादी के दौरान हुई जूता छुपाई की रस्म ने विवाद का रूप ले लिया और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। यह घटना एक बैंकट हॉल में हुई जहां नजीबाबाद के मोहल्ला हर्षवाड़ा से दूल्हा...

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नांगल कस्बे में एक शादी के दौरान हुई जूता छुपाई की रस्म ने विवाद का रूप ले लिया और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। यह घटना एक बैंकट हॉल में हुई जहां नजीबाबाद के मोहल्ला हर्षवाड़ा से दूल्हा रिजवान अपनी बारात लेकर आया था। शादी की सारी रस्में धूमधाम से पूरी हो रही थीं, लेकिन जूता छुपाई के दौरान विवाद ने सब कुछ पलट दिया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी की रस्मों के बाद जूता छुपाई की रस्म शुरू हुई, जिसमें दुल्हन की साली ने दूल्हे रिजवान के जूते छुपा दिए। इसके बाद उसने 15,000 रूपए की मांग की। रिजवान ने उसे 2100 रूपए देने की पेशकश की, लेकिन साली ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद साली ने यह कहा कि दुल्हन की बड़ी बहन के पति ने भी जूता छुपाई में उसे 15,000 रूपए दिए थे, इसलिए रिजवान को भी उसे उतनी ही राशि देनी होगी। यही बात दोनों परिवारों के बीच बहस का कारण बन गई और हालात तनावपूर्ण हो गए।

खुद को अपमानित महसूस करते हुए रुकवाईं शादी की रस्में
बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोग इसे अपना अपमान मानने लगे और उन्होंने शादी की बाकी रस्में रोक दीं। इस दौरान बारात का स्वागत धूमधाम से हुआ था, लेकिन अचानक विवाद ने शादी की खुशियों को मात दे दी। अब दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और आखिरकार बारात को रोक लिया गया।

बिना दुल्हन के लौटी बारात
जब विवाद बढ़ा और स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, तो रात के 1 बजे पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर सुलह की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद, रिजवान ने अपनी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस ले लिया।

आखिर में दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बाद में समझौता हो गया है और कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि यह घटना किसी और को भी सबक देने वाली साबित हो सकती है, क्योंकि कुछ दिन पहले भी नजीबाबाद में एक शादी के दौरान जूता छुपाई की रस्म को लेकर 51,000 रूपए की मांग हुई थी, जिससे बारात बिना दुल्हन के लौट गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!