Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Apr, 2025 06:26 AM

Mathura News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है और दुख की इस घड़ी में सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमले के लिए...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है और दुख की इस घड़ी में सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, मौर्य ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष हिंदुओं के लिए प्रार्थना की। भगवान मृतकों के परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मौर्य ने इस हमले को देश पर हमला बताया और ऐसी त्रासदी का सामना करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की हालिया टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरा देश (140 करोड़ लोग) उन परिवारों का दर्द महसूस कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं है, यह हमारे लोगों पर हमला है। हमें किसी को भी इस तरह की दुखद घटना का राजनीतिकरण करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगवान हमारी सेना और हमारे नेतृत्व को आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वाली मानसिकता को खत्म करने की शक्ति दे। पूरा देश बदला चाहता है। पहलगाम हमले में संभावित सुरक्षा चूक की सरकार की स्वीकारोक्ति के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने दोहराया कि बदला लेने के लिए देश एकजुट है। इसी पर ध्यान केंद्रित है।
पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। मौर्य के खिलाफ फर्जी डिग्री का मामला चल रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उपमुख्यमंत्री डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मथुरा आए थे।