Edited By Purnima Singh,Updated: 17 May, 2025 07:16 PM

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गांव का रहने वाला अभय द्विवेदी बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहा था......
कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गांव का रहने वाला अभय द्विवेदी बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहा था। गृह मंत्रालय के पोर्टल NCMEC से मिली सूचना के बाद आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम टीम की शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी के फेसबुक को पाकिस्तानी नागरिक भी फॉलो करते हैं। लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने अपना जांच का दायरा बढ़ा दिया।
बता दें कि कौशांबी जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा एक संगीन मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय के चाइल्ड एक्सप्लॉयटेशन पोर्टल NCMEC के जरिए साइबर क्राइम निदेशालय को सूचना मिली थी कि जिले में एक युवक छोटे बच्चों का अश्लील कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड कर रहा है। सूचना के आधार पर साइबर क्राइम निदेशालय के निर्देश पर कौशांबी साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67-B के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी संदीपनघाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गाँव का रहने वाला अभय द्विवेदी है, जो बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में गृहमंत्रालय के NCMEC पोर्टल ने जांच के बाद साइबर क्राइम निदेशालय लखनऊ को पत्र लिखा था। जिस संबंध में आरोपी अभय द्विवेदी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कराया गया है। साइबर क्राइम टीम इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी किन बच्चो का पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहा था, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। इसके फॉलोवर किस-किस देश के है और सबसे ज्यादा कौन शेयर करता था। इन तमाम बिंदुओं पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पूरे नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।