पिछले 10 सालों में साकार हुई 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना: CM Yogi

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Oct, 2024 09:05 AM

the vision of one india best india

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली सरकार में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली सरकार में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है और देश ने हर क्षेत्र में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में देश को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ''पिछले 10 वर्षों में हमने एक नए बदलते हुए भारत को देखा है। एक भारत और श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप लेते हुए देखा है।''

जहां रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैंः योगी
सीएम योगी ने कहा, ''भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। चाहे वह सड़क सम्पर्क हो, हवाई संपर्क हो, वॉटरवे हो या रेलवे अथवा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा हो। प्रत्येक क्षेत्र में हमें बुनियादी ढांचे का एक आधुनिक मॉडल देखने को मिला है। एक ओर जहां बुनियादी ढांचे में और रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं भी हम सबको एक नए रूप में देश में देखने को मिली हैं।''

 


पिछले 10 वर्षों में काशी को बदलते हुए पूरी दुनिया देख रहीः योगी
योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी को बदलते हुए और अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए एक नए कलेवर के रूप में पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में अकेले काशी में ही 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आज पूरी हो चुकी हैं और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में आज काशी के लिए 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार दीपावली के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने काशी वासियों को दिया है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!