Edited By Ramkesh,Updated: 17 Apr, 2025 01:51 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया। यह घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है, जब छलेसर गांव से आई बारात कृष्णा मैरिज होम में पहुंची थी।
आगरा (मानवेन्द्र मल्होत्रा): उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया। यह घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है, जब छलेसर गांव से आई बारात कृष्णा मैरिज होम में पहुंची थी।

डीजे की आवाज को लेकर हुआ था विवाद
बारात में जैसे ही डीजे की तेज आवाज पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, मामला बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि बारातियों और घरातियों के साथ मारपीट की गई, यहाँ तक कि दूल्हे को भी घोड़ी से उतार कर पीटा गया। इस हिंसा में दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बारात दलित समाज की थी और विरोध करने वाले लोग ठाकुर समाज से बताए जा रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कार के पास लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और वहां अफरा-तफरी का माहौल है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एत्मादपुर पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस घटना को सामाजिक सौहार्द के लिए नुकसानदायक बताया है और कहा है कि शादी जैसे खुशी के मौके पर ऐसी घटनाएं दुखद और निंदनीय हैं।
घटना पर बोली पुलिस
प्रकरण में कुछ युवकों का विवाद हुआ है जिसमे मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गाँव में स्थिति सामान्य है और बारात पर हमले की खबर गलत है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय ने बताया कि बरात पर हमले की घटना को निराधार बताया है।