फेरों से पहले पलटा दूल्हा! 20 लाख और कार की मांग पर बारात में रातभर बवाल—मेहंदी लगे हाथों रह गई दुल्हन, शादी टूटी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Dec, 2025 07:06 AM

bareilly wedding called off over dowry demands sparks uproar before wedding vow

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दहेज की मांग को लेकर एक शादी फेरों से ठीक पहले टूट गई। आरोप है कि दूल्हा और उसके परिजनों ने ऐन वक्त पर कार और 20 लाख रुपए नकद की मांग रख दी। काफी समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो बारात में रातभर...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दहेज की मांग को लेकर एक शादी फेरों से ठीक पहले टूट गई। आरोप है कि दूल्हा और उसके परिजनों ने ऐन वक्त पर कार और 20 लाख रुपए नकद की मांग रख दी। काफी समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो बारात में रातभर हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा, उसके पिता और जीजा को कस्टडी में ले लिया। सुबह तक दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा और आखिरकार शादी टूट गई।

शादी टूटने से बदला खुशी का माहौल
शादी टूटने से दुल्हन के हाथों की मेहंदी फीकी पड़ गई और खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। कैंट थाना पुलिस का कहना है कि दुल्हन पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, लेकिन फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आठ महीने पहले तय हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार की रहने वाली युवती की शादी करीब आठ महीने पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी युवक से तय हुई थी। मई महीने में शहर के एक होटल में दोनों की इंगेजमेंट हुई थी, जिसमें लड़की पक्ष ने करीब तीन लाख रुपये खर्च किए थे। परिजनों का कहना है कि उस समय दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और करीब पांच लाख रुपये नकद दिए गए थे। इसके बाद दो दिन पहले लड़की पक्ष के लोग लग्न लेकर दूल्हे के घर पहुंचे थे। इस दौरान एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन के साथ शगुन के तौर पर एक लाख बीस हजार रुपये नकद दिए गए। शुक्रवार देर रात सदर बाजार में बारात पहुंची, जहां लड़की पक्ष ने धूमधाम से बारात का स्वागत किया।

फेरों से पहले उठी बड़ी मांग
शुरुआत में सब कुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर दी। लड़की पक्ष ने काफी समझाने की कोशिश की, यहां तक कि कार की जगह पैसे देने की बात भी कही, लेकिन दूल्हा और उसके परिजन किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं हुए। इसी बात को लेकर बारात में हंगामा शुरू हो गया और दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने की बात कहने लगा। हंगामे की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने के लिए दूल्हा, उसके पिता और जीजा को कस्टडी में ले लिया। वहीं कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी और दोपहर तक शादी टूट गई।

पुलिस कस्टडी के बाद भी नहीं बनी बात
लड़की पक्ष का आरोप है कि शादी तय कराने वाले व्यक्ति ने भी उन्हें गुमराह किया। परिजनों का कहना है कि शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा रस्मों के दौरान दूल्हा और उसके परिजनों को सोने की चेन, अंगूठी और नकदी दी गई थी। दुल्हन के पिता ने बताया कि अचानक बारात में 20 लाख रुपये और कार की मांग रख दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है और करीब 30 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद शादी टूट गई। पीड़ित परिवार ने बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!