'मंच सजाओ नाचने आ रही हूं.... यादव हो क्या ? तुम्हारे बाप ने DM को कॉल कर बचाए 50000…', दबंग लेडी डॉक्टर का ऐसा रूप कि शैतान भी शर्मा जाए.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 May, 2025 04:43 PM

the feat of the domineering lady doctor of the district hospital

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में तैनात दबंग लेडी डॉक्टर संगीता सिंह अपने कारनामे को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं ....

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी) : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में तैनात दबंग लेडी डॉक्टर संगीता सिंह अपने कारनामे को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। महिला चिकित्सक का ऐसा रूप सामने आया जिसे देख डॉक्टर भी शर्मा जाएं। प्रसव पीड़ा से कराहती महिला मरीज का इलाज करने के बजाय लेडी डॉक्टर ने तीमारदार से पूछा कि यादव हो क्या ? इस महिला चिकित्सक की दबंगई का आलम इस कदर हावी है कि अस्पताल के सीएमएस से लेकर सीएमओ और स्थानीय विधायक तक की नहीं सुनी। 

कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए सीएमओ साहब 
आखिर में जिला अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुंची लेडी चिकित्सक ने ऐसा ड्रामा किया कि वहां खड़े लोग भी स्तब्ध रह गए। विभाग में महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह की दबंगई का आलम यह है कि तकरीबन पंद्रह दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के बावजूद सीएमओ साहब कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जब जिला अस्पताल में बवाल हो गया तो डॉक्टर संगीता सिंह ने इस्तीफा दे दिया। सीएमओ साहब ने बिना कोई कार्यवाही किए इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया।

डॉक्टर की इमरजेंसी में थी ड्यूटी 
पूरा मामला संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर से जुड़ा है। बीते रविवार की दोपहर साक्षी सिंह निवासी रामपुर सकरवारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में मौके पर कोई महिला चिकित्सक नहीं थी। पीड़ित महिला के ससुर मनोज सिंह ने बताया कि पहले इसकी जानकारी सीएमएस को दी गई लेकिन काफी देर तक डॉक्टर नहीं आई। पता करने पर बताया गया कि डॉक्टर संगीता सिंह की इमरजेंसी में ड्यूटी है लेकिन वो अभी आयेंगी नहीं। इसके बाद इसकी जानकारी सीएमओ को दी गई। फिर भी देर रात तक डॉक्टर संगीता सिंह नहीं आईं।  

पीड़ित ने स्थानीय विधायक से मांगी मदद 
पीड़ित ने आखिर में थक हार कर स्थानीय विधायक राम अचल राजभर से मदद मांगी। विधायक के बात करने के बाद भी जब संगीता सिंह नहीं आईं तो विधायक राम अचल राजभर ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला से बात की। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद देर रात संगीता सिंह जिला अस्पताल पहुंचती हैं और पहुंचते ही दबंगई पर आ जाती हैं। 

'मंच सजाओ नाचने आ रही हूं'
डीएम के फोन के बाद जिला अस्पताल पहुंची डॉक्टर संगीता सिंह ने कहा मंच सजाओ नाचने आ रही हूं। तीमारदार मनोज सिंह पास में पहुंचे तो संगीता सिंह ने पूछा यादव हो क्या ? आरोप यह भी है कि लेबर रूम में पहुंची संगीता सिंह ने कहा कि तुम्हारे बाप ने जिलाधिकारी से फोन कराके 50 हजार रुपए बचा लिया। पीड़ित परिवार दबंग लेडी डॉक्टर की कार्यशैली से हतप्रभ है। डॉ को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन ऐसे डाक्टर भी है जिनकी हरकतों की चर्चा पूरे जनपद में खूब हो रही है। लेडी डॉक्टर संगीता सिंह का कारनामा कई बार सामने आ चुका है लेकिन उनके रसूख के आगे स्वास्थ विभाग असहाय एवं निरीह नजर आता है। अब देखने वाली बात होंगी कि क्या इन पर कोई कार्यवाही भी होगी या फिर मामला ठंडे बसते में फिर डाल दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!