Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Aug, 2025 03:13 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई। यहां पर पेट्रोल पंप पर दिनदिहाड़े कुछ दबंगों ने दो दोस्तों को जमकर पीटा। उनके पास दो महीने का मासूम...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई। यहां पर पेट्रोल पंप पर दिनदिहाड़े कुछ दबंगों ने दो दोस्तों को जमकर पीटा। उनके पास दो महीने का मासूम हस्की पपी (कुत्ता) था। मारपीट के दौरान उसे चोट और गई और उसकी मौत हो गई। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान पपी को चोट आ गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि ये मामला राजधानी के राजाजीपुरम इलाके का है। पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव ने दी गई तहरीर में बताया कि उनके दो महीने के हस्की पपी की तबीयत खराब थी। 1 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे अपने दोस्त अक्षत के साथ उसको डॉक्टर के पास जा रहे थे। राजाजीपुरम में टैंपू स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर उन्हें बाइक में पेट्रोल भरवाना था। हाथ देकर पेट्रोल पंप के लिए मुड़े। तभी पीछे से आए 7–8 दबंगों ने उन्हें घेर लिया और बिना किसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
दोनों से की जमकर मारपीट
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने बाइक से उतरने की कोशिश की। हमलावरों में से एक ने उसके सिर पर कड़े से वार कर दिया। वे लहूलुहान हो गया। उसके दोस्त को भी लात-घूंसे से पीटा गया। इस दौरान हस्की पपी भी बुरी तरह से घायल हो गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना पेट्रोलपंप के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।