बाइक की किश्तें चुकाईं, मोहब्बत निभाई लेकिन फिर भी मिला धोखा; पति ने लिया ऐसा फैसला, जिसे सुन सब दंग रह गए!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 09:17 AM

paid bike installments still in laws did not agree husband gave triple talaq

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला पइंसा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमीना बेगम से जुड़ा है, जिन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप......

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला पइंसा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमीना बेगम से जुड़ा है, जिन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

शादी के बाद शुरू हुआ दहेज का दबाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शमीना बेगम की शादी 7 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर जिले के हरचंद्रपुर गांव निवासी हैदर अली से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन ठीक-ठाक गुजरे, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों ने पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी। इस दौरान शमीना ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी होने के बाद उसके साथ ससुराल में उत्पीड़न और ज्यादा बढ़ गया।

परिवार ने 2 किश्तों में चुकाए पैसे
बाइक की मांग को लेकर पंचायती समझौता हुआ, जिसमें तय किया गया कि शमीना के मायके वाले 1 लाख रुपए देंगे — 50-50 हजार की दो किश्तों में। शमीना के परिवार ने यह रकम पूरी दे दी, लेकिन फिर भी ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ।

घर से निकाला, फिर दे दिया तीन तलाक
आरोप है कि 12 अप्रैल 2025 को शमीना को बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद उसके पति हैदर अली ने जुबानी तौर पर तीन बार 'तलाक' कहकर रिश्ता खत्म कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस
शमीना ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!